Karni Sena Protest: भोपाल में करणी सेना और पुलिस की नोकझोंक, सीएम हाउस घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर भेजा जेल - Karni Sena worker arrested in Bhopal

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 10:47 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना ने एक बार फिर प्रदर्शन किया. भोपाल से दूर रातीबड़ क्षेत्र में सभा के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता सीएम हाउस घेराव के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने इन्हे नीलबड़ चौराहे के पास रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक और झूमा झटकी तक हो गई. जिसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता बैरिकेड्स हटाकर आगे बढे़े. कार्यकर्ताओं के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. इधर देर रात करणी सेना के कार्यकर्ता जेल के बाहर पहुंचे और अपने साथियों को रिहा करने की भी मांग करते रहे. करणी सेना के अनुराग प्रताप सिंह राघव का कहना था कि ''हम पहले दो आंदोलन कर चुके हैं, तब केवल आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिए गए थे, उसके बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया. अब हमने फिर 10 सूत्री मांगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक पहुंचाई हैं. लेकिन उसे पर अमल नहीं किया जा रहा और जेल भेज दिया.'' Karni Sena worker arrested in Bhopal.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.