लोकायुक्त टीम ने सीहोर में एई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पंप कनेक्शन के लिए मांगे थे पैसे - सीहोर एई रिश्वत लेते गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एई को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार एई ने इछावर में किसानों के पंप कनेक्शन की फाइल पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत फरियादी ओमप्रकाश चडार ने भोपाल लोकायुक्त के डीएसपी से की थी. जिसके बाद लोकायुक्त डीएसपी योगेश कुरचानिया ने टीम बनाकर एई पर छापामार कार्रवाई की. (sehore lokayukta action) (arrested ae taking bribe in sehore) (bhopal lokayukta) (electricity department sehore)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST