Expired Beer Destroyed: भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 30 लाख की एक्सपायरी डेट की बियर की नष्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग द्वारा बड़ी मात्रा में ऐसी बियर को नष्ट किया गया जो की 6 महीने से पुरानी थी. दरअसल बियर में एक्सपायरी डेट डली होती है, अधिकतर ग्राहकों को यह बात मालूम नहीं होती. राजधानी में पहले भी कई जगहों पर एक्सपायरी डेट की बियर बेचे जाने की शिकायत मिली थी उसके बाद आबकारी विभाग ने 6 माह से पुरानी ब्रांडेड विदेशी बीयर को जप्त किया था. जिसे आज गांधीनगर स्थित आबकारी गोदाम पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया. बियर की 6562 पेटियों पर रोलर चलाया गया. सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई. दो घण्टे से अधिक समय चली इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए कीमत की अवैध बियर को नष्ट किया. इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई.