खुले बोरवेल का पता लगाने वाले को मिलेगा इनाम, इस नंबर पर सूचना, नाम रहेगा गुप्त - bhopal news hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में भोपाल कलेक्टर ने अपील की है कि, जो लोग खुले बोरवेल का पता लागाएंगें उनको उचित इनाम दिया जाएगा. साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखे जाने की बात कही गई है. यह एक्शन कलेक्टर ने विदिशा में 8 साल के बच्चे की बोरवेल में गिर कर मौत होने के बाद लिया है. विदिशा में 24 घंटे संघर्ष करने के बाद भी लोकेश को नहीं बचाया जा सका. यह सिर्फ एक घटना नहीं थी ऐसी कई घटनाएं लगातार सामने आ चुकी हैं. खुले बोरवेल मौत का पर्याय बनते जा रहे हैं. ऐसे में इन बोरवेल के ऊपर सरकार अपनी तरफ से भी अंकुश लगाने की तैयारी कर रही है. भोपाल जिले के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने खुले बोरवेल पर अंकुश लगाने के लिए एक अपील की है. कलेक्टर ने खुले बोरवेलों का पता बताने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा की है. कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि, जिस क्षेत्र में खुले बोरवेल होंगे उसका पता संबंधित नंबर पर बताने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा. साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा. सूचना देने वालों के लिए नंबर 9479990663 जारी किया गया है. इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है.