Bhopal Air show Rehearsal: भोपाल के आसमान पर गरजे सेना के लड़ाकू विमान, 30 सितंबर के एयर शो के लिए किया फाइनल रिहर्सल - Bhopal News
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 28, 2023, 5:53 PM IST
|Updated : Sep 28, 2023, 6:27 PM IST
Bhopal Air show on 30 September: भोपाल के बड़े तालाब पर एयर फोर्स के विमान करतब दिखाते हुए नजर आये. गुरुवार को एयर शो के लिए फुल एंड फाइनल रिहर्सल किया गया. रिहर्सल में तेजस, चेतक, सूर्य किरण और चिनूक हेलिकॉप्टर ने हैरतअंगेज करतब दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया. रिहर्सल के दौरान विमानों ने त्रिशूल और तिरंगे की आकृति आसमान में उकेरी. बता दें कि एयर फोर्स डे पर भोपाल में 30 सितंबर को एयर शो होने जा रहा है, जिसमें ये फाइटर प्लेन सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक उड़ान भरेंगे. इस शो में 65 विमान शामिल होंगे. इस शो को देखने के लिए एंट्री फ्री रखी गई है. करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस एयर शो के लिए बोट क्लब पर सेना के अधिकारी, मीडिया और पब्लिक के लिए जगह आरक्षित की गई है. इसके अलावा अधिकतर आम पब्लिक और लोग VIP रोड और राजा भोज सेतु के पास से इन विमानों के हैरतअंगेज करतब देख सकेंगे.