Bhind Fire: पुलिस अधीक्षक के चेंबर में लगी आग, कंप्यूटर समेत अन्य सामान खाक, बड़ा हादसा टला - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। शहर के कोतवाली कैंपस में बने सीएसपी कार्यालय में स्थित नगर पुलिस अधीक्षक के चेंबर में मंगलवार रात अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीएसपी चेंबर में लगा कांच का गेट तोड़कर कर आवश्यक दस्तावेज और केस डायरियां बाहर निकाली गई. लेकिन, तब तक चेंबर में रखे कुर्सी कंप्यूटर और प्रिंटर जलकर खाक हो चुके थे. आग की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली कैंपस में ही खड़ी फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. शहर कोतवाली थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि ''भिंड सीएसपी निशा रेड्डी और कार्यालय स्टाफ जा चुका था, कार्यालय बंद था. लेकिन थाना प्रभारी समेत कोतवाली स्टाफ यहां मौजूद था. इसलिए धुंआ देखते ही तुरंत सामान बाहर निकल कर आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हो सका.'' बता दें कि ऑफिस में फाइल रखने का कमरा सीएसपी ऑफिस के बगल में ही था. अगर समय रहते आग पर काबू ना किया जाता तो हादसा बड़ा हो सकता था. साथ ही अति महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर खाक हो सकते थे.