बड़वानी: ऑपरेशन 'प्रहार' के तहत बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, जिले से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास अवैध हथियार का जखीरा था. इसके साथ ही यहां एक आर्म फैक्ट्री का भी पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के बाद की है. हथियार तस्करी के मामले में आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उसपर इनाम भी घोषित किया था.
झोले में सब्जी के जैसी भरी थीं पिस्टलें
मामला बड़वानी के सेंधवा थाना क्षेत्र का है. जहां 18 जनवरी को सेंधवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक सिकलीगर लवानी फाटे पर अवैध हथियारों से भरा एक झोला लेकर खड़ा है और वह इंदौर की तरफ जाने वाला है. सेंधवा थाना प्रभारी ने तुरंत बड़वानी एसपी को मामले की जानकारी दी. एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद जानकरी के आधार पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया. आरोपी झोले में पिस्टलें लेकर ऐसे घूम रहा था, जैसे कोई सब्जी लेकर घूम रहा हो.
एक आर्म फैक्ट्री का भी पर्दाफाश
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अर्जुन सिंह (21) उन्दी खोदरी थाना पलसूद का निवासी बताया. उसके पास से झोले में मैगजीन सहित 8 देशी पिस्टल मिली हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 60 हजार रु बताई जा रही है. पुलिस को इस पूछताछ में एक अवैध आर्म फैक्ट्री का भी पता चला है. उन्दी खोदरी में स्थित इस फैक्ट्री में पुलिस ने दबिश देकर 10 हजार रु कीमत के हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. आरोपी तस्कर को हिरासत में ले लिया गया है.
- बुरहानपुर में फिल्मी स्टाइल में दबिश, पकड़ाई हथियार की फैक्ट्री
- विदिशा से सटे गांवों में अवैध खनन, खेतों से मुरम निकालने की होड़
2 हजार का इनामी है आरोपी
सेंधवा ग्रामीण इंस्पेक्टर दिलीप कुमार पुरी ने बताया, " सूचना के आधार पर एक तस्कर को पकड़ा गया है. उसके पास से मैगजीन सहित 8 देशी पिस्टल मिली हैं. आरोपी पर हथियार सप्लाई और उसके अवैध निर्माण को लेकर पहले से ही दो मामला दर्ज है. पिछले साल दिसंबर से ही यह फरार चल रहा था. उसपर 2 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. आर्म एक्ट से संबंधित कई धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है."