चिचोंडा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, नागपुर-इटारसी सेक्शन पर यातायात ठप, कई ट्रेनें हुई लेट - Betul News In Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। नागपुर इटारसी सेक्शन के चिचोंडा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी एक डब्बा पटरी से उतरने से रेल यातायात ठप हो गया, जिससे की कई ट्रेनें देरी से चल रही है. सूचना मिलने पर आमला से अधिकारी व कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गए हैं. मालगाड़ी की बोगी में गिट्टी भरी हुई थी. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में गिट्टी भरी थी. डेढ़ घंटे से नागपुर-इटारसी ट्रैक में आवाजाही ठप पड़ी हुई है. वहीं, मालगाड़ी का डिब्बा डीरेल होने के संबंध में रेलवे के अधिकारी जांच करने में जुटे हुए हैं. वहीं बेपटरी हुई मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने के कार्य किया जा रहा है. तीसरी लाइन से ट्रेनों को निकाला जा रहा है. बता दें चिचोंडा रेलवे स्टेशन पर 15 दिन पहले भी एक मालगाड़ी का डब्बा पटरी से उतर गया था, जिसके कारण नागपुर इटारसी सेक्शन में रेल यातायात ठप हो गया था.