नशे की खेप सप्लाई करने की फिराक में घूम रहे थे तस्कर, तभी आ गई पुलिस... - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। जिले की गंज थाना पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है.
आरोपी गांजे की डिलीवरी देने की फिराक में थे. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की. एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि ''मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपेन्द्र हरोड़े उर्फ सरकार एवं शशांक कुमरे, हमलापुर में मांझी सरकार कार्यालय के सामने खड़े हैं. जिनके बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है, जिसकी सप्लाई करने जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गये हुलिये के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.''