Balaghat News: बिजली का करेंट लगाकर भालू सहित 2 चीतलों का शिकार, आरोपी की तलाश जारी - उपवनमण्डलाधिकारी राकेश शाक्यवार
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के जंगल में बिजली का करंट लगाए जाने से भालू सहित 2 चीतलों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उत्तर वनमण्डल बालाघाट सामान्य परिक्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम बैहर के भमोड़ी बीट में करंट लगाकर वन्यप्राणियों का शिकार किया गया है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि भमोड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 1447 जोकि ग्राम खुदुरगांव से सटा हुआ जंगल है, वहां बीती रात अज्ञात शिकारियों ने 11 केवी की लाइन से बिजली का करंट लगाकर भालू सहित 2 चीतलों का शिकार किया. ग्रामीणों द्वारा विभागीय अमले को सूचना दी गई. इसके बाद विभागीय अमले के साथ उप वनमण्डलाधिकारी राकेश शाक्यवार मौके पर पंहुचे. उप वनमण्डलाधिकारी राकेश शाक्यवार ने बताया कि " इस घटना के बाद आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं मृत भालू और चीतलों का पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार कर दिया गया है."