ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बिजली विभाग के आने तक फायर ब्रिगेड ने किया इंतजार - SATNA FIRE IN TRANSFARMER

सतना के गौशाला चौक इलाके में एक ट्रांसफार्मर में अचानक लगी भीषण आग. दमकल विभाग मौके पर पहुंची लेकिन बिजली विभाग का करता रहा इंतजार.

SATNA FIRE IN TRANSFARMER
ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 2:20 PM IST

सतना: कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात भीषण आग लग गई. शहर की गौशाला चौक इलाके में एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. यह आग तेजी से ट्रांसफार्मर के आसपास तारों में भी फैल गई. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर बिजली विभाग और दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी थी.

कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

दरअसल, देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग को तेजी से फैलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और बिजली विभाग को सूचना दी. लेकिन बिजली विभाग की टीम काफी देर के बाद मौके पर पहुंची. कई घंटों के बाद टीम ने बिजली की सप्लाई बंद की. इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

'ट्रांसफार्मर के पास फेंकते हैं कचरा'

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि ट्रांसफार्मर के करीब लोग कचरा फेंकते हैं. जिसकी वजह से शॉर्ट-सर्किट हुआ और भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

फायर अधीक्षक आर पी सिंह परमार ने बताया कि "हमें स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना मिली थी. फौरन वहां दमकल भेजकर आग पर काबू पा लिया गया. आग बढ़ रही थी, लेकिन ठीक समय पर बिजली विभाग और दमकल विभाग की टीम को सूचना मिल गई. जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई."

सतना: कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात भीषण आग लग गई. शहर की गौशाला चौक इलाके में एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. यह आग तेजी से ट्रांसफार्मर के आसपास तारों में भी फैल गई. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर बिजली विभाग और दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी थी.

कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

दरअसल, देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग को तेजी से फैलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और बिजली विभाग को सूचना दी. लेकिन बिजली विभाग की टीम काफी देर के बाद मौके पर पहुंची. कई घंटों के बाद टीम ने बिजली की सप्लाई बंद की. इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

'ट्रांसफार्मर के पास फेंकते हैं कचरा'

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि ट्रांसफार्मर के करीब लोग कचरा फेंकते हैं. जिसकी वजह से शॉर्ट-सर्किट हुआ और भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

फायर अधीक्षक आर पी सिंह परमार ने बताया कि "हमें स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना मिली थी. फौरन वहां दमकल भेजकर आग पर काबू पा लिया गया. आग बढ़ रही थी, लेकिन ठीक समय पर बिजली विभाग और दमकल विभाग की टीम को सूचना मिल गई. जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.