घास के मैदान में अठखेलियां करते दो टाइगर को वीडियो आया सामने, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने दिया ये कैप्शन - दो टाइगर के खेलने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिन क्षेत्रों में जहां पहले इंसान रहा करते थे, अब वहां पर स्वतंत्र रूप से बाघ विचरण कर दिखाई दे रहे हैं. दो टाइगर का एक वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सामने आया है. जिसे प्रबंधन ने जारी किया है. जिसमें घास के मैदान में दो बाघ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रबंधन द्वारा कैप्शन में लिखा गया है, कि जहां पहले मनुष्य विचरण करते थे, आज वहां पर टाइगर एवं वन्यजीवों की संख्या आसानी से देखी जा सकती है. दरअसल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बाघों की संख्या बढ़ोतरी के साथ पर्यटकों को इनको देख रोमांच मिलता है. वहीं एसटीआर प्रबंधन ने एक वीडियो जारी किया है. इस 53 सेकंड के वीडियो में दो बाघ घास के मैदान में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों बाघ खुले घास के मैदान में अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रबंधन ने इस वीडियो को जारी करते हुए लिखा है, कि बाघों के संरक्षण करना एक कल्पना है. जहां पहले कभी मनुष्य रहा करते थे. आज वहां वन्य प्राणियों को देखा जा सकता है. प्रबंधन ने लिखा है की इस बात की कल्पना करना कठिन है कि यह घास के मैदान जहां वन्यजीव बाघ एवं वन्य जीव जंगली जीव स्वतंत्र रूप से दिखाई दे रहा है. यहां पहले कभी मनुष्य रहा करते थेय प्रबंधन ने यह भी लिखा है कि समुदाय का यह महान बलिदान जिन्होंने स्वेक्षा से जंगल के अंदर अपने गांवों को खाली कर दिया और इन गांवों का सुचारू और लाभदायक स्थानांतरण करने में वन विभाग के प्रयास से मिलकर यह चमत्कार किया है.