नर्मदापुरम से 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त - नर्मदापुरम में गांजे की तस्करी
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले के माखन नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 8 किलो 948 ग्राम गांजा जब्त किया है. इसकी कुल कीमत 1 लाख 34 हजार के लगभग बताई जा रही है. माखन नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि "आरोपी गोविंद मेहरा (27) और रमजान खान (27) को 8 किलो 948 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. आरोपी एक प्लास्टिक के थैले में गांजा रखे हुए थे, जिसके बाद पुलिस को देखकर आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनटीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया."