मां के लिए थर्ड जेंडर बच्चा बना मुसीबत, पति ने की दूसरी शादी, इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता - छतरपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। नौगांव तहसील के गरौली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला न्याय के लिए भटक रही है, इस मुसीबत में उसके पति ने भी उसका साथ छोड़ दिया और दूसरी युवती से शादी कर ली. महिला की शादी के आठ साल हो चुके हैं, इस दौरान उसने तीन बच्चों को जन्म भी दिया, पर पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही उसके बुरे दिन शुरू हो गये क्योंकि उसका पहला बच्चा थर्ड जेंडर पैदा हुआ था, जिसका बाद में ऑपरेशन के जरिए मल-मूत्र द्वार बनाया गया.