सड़क चौड़ीकरण करने वाली कंपनी ही कर रही थी अवैध उत्खनन, पुलिस कार्रवाई में पोकलेन मशीन समेत कई लोडिंग जब्त - श्री जी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगा अवैध उत्खनन का आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। NH-43 सड़क का चौड़ीकरण का काम कर रही श्री जी कंस्ट्रक्शन पर एक बार फिर अवैध उत्खनन का आरोप लगा है. दरअसल, कटनी पुलिस और खनिज विभाग ने दबिश देते हुए मौके पर से 9 लोडिंग गाड़ियां और एक पोकलेन मशीन जब्त की है. इस पूरे मामले की जानकारी पहले अध्यक्ष कन्हैया तिवारी को लगी, इसके बाद मौके पर पहुंचे अध्यक्ष ने इस पूरे उत्खनन की अनुमति के बारे में पेपर दिखाने को कहा, जहां उत्खननकर्ता ने कोई भी कागजात दिखाने से मना कर दिया. बाद में मामले की जानकारी भाजपा नेता कन्हैया ने एसडीएम, खनिज विभाग समेत कुठला पुलिस को जानकारी दी. (Shree Ji Construction Company accused of illegal excavation)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST