Besan Laddu Recipe : गुरुवार का व्रत हो या मेहमानों का स्वागत करना हो, आसानी से बनाएं बेसन के लड्डू - besan ke laddu banane ki vidh
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुवार और मंगलवार भगवान विष्णु और हनुमान जी के दिन है. भगवान विष्णु को पीली मिठाइयों (Yellow sweet recipe) का भोग लगाया जाता है. बजरंगबली को तो लड्डू बहुत ही प्रिय हैं. आज हम इस विडियो में आपको बताएंगे बहुत आसान तरीके से बेसन के लड्डू के बनाने की रेसिपी. हमारी रेसिपी के साथ बेसन के लड्डू का स्वाद चखें और हमें बताएं आपको यह कैसी लगी. Besan laddu recipe, बेसन के लड्डू बनाने की विधि.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST