Homemade Pineapple Smoothie : उमस और गर्मी को दूर करने के लिए आजमाएं मिक्स फ्रूट पाइनएप्पल स्मूदी - homemade smoothie recipes
🎬 Watch Now: Feature Video
आप दिमाग शांत करने के लिए कुछ नया, कुछ फ्रेश पीना चाहते हैं तो यह जल्द बनने वाली खट्टी-मीठी पाइनएप्पल स्मूदी (Pineapple smoothie) आपको बेहद पसंद आएगी. स्मूदी बनाने के लिए हमने इसमें संतरे के जूस का इस्तेमाल भी किया है, ताकि इसका स्वाद और बढ़ जाए.आप चाहें तो फलों को बदलकर अपनी खुद की पसंद (Pineapple pairs other fruits) को आजमाएं. मीठे और टेंगी अनानास की यह स्मूदी (Healthy recipes) आपको काफी पसंद आएगी. इसके साथ ही दूध की बजाए दही का इस्तेमाल गर्मी और उमस से निजात दिलाने का एक बेहतर विकल्प है. तो फिर इंतजार किस बात का, जानें कैसे बनाई जाती है (Homemade smoothie recipes) अनानास स्मूदी...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST