इंदौर: एसपी की अनूठी पहल, थाने पर कैंप में हो रही सुनवाई, तुरंत हो रही कार्रवाई - Rajendra Nagar Police Station
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर IG ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी फरियादी शिकायत लेकर आता है, उनका जल्द से जल्द से निराकरण करें. ऐसे में इंदौर पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन ने अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत एसपी महेश चंद्र जैन ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि हर रविवार वे अपने थाना क्षेत्र में एक शिविर का आयोजन करें. इस शिविर में शिकायतकर्ता के साथ ही जिसके खिलाफ शिकायत हुई है, उसे भी बुलाएं और हाथों-हाथ पूरे मामले का निराकरण करें. इस निर्देश के आधार पर रविवार को राजेंद्र नगर थाना में कैंप लगाया गया.