जबलपुरः रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, जलाया पुतला - जबलपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। गुरूवार को पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने रेलवे कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया और निजीकरण के विरोध में पुतला जलाया. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार रेलवे का निगमीकरण कर रही है और इससे ही निजीकरण का रास्ता खोल रही है. कुछ जगहों पर तो निजी करण शुरू भी हो गया है. वहीं कुछ कामों को दबे पांव निजी हाथों में दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि ई-करण और निजीकरण को बंद नहीं किया गया तो रेलवे कर्मचारी रेलवे का चक्का जाम कर देंगे.