दुर्लभ प्रजाति का 4 फीट लंबा पैंगोलिन मिला, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा - जबलपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बारिश के दौरान एक घर से 4 फीट लंबा पैंगोलिन मिला है, पैंगोलिन के मिलने से यहां रहने वाले सुनील यादव का परिवार दहशत में है, दरअसल घर में देर रात एक वन्यप्राणी घुस गया था जिसे सब गुहेरा समझ रहे थे, जब सुबह हुई तो क्षेत्र में रहने वाले वन्य प्राणी विशेषज्ञ अंकित को बुलाया गया, जब उसने घर में छुपे वन्यप्राणी को बाहर निकाला, तो पता चला कि यह जंगल में रहने वाला पेंगोलिन है, जो भटकते हुए रहवासी क्षेत्र में आ गया, अंकित ने पेंगोलिन को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है, जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.