ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ का भयानक कहर, पुल ,पुलिया, सड़क और पटरी भी उखाड़ ले गया पानी - ग्वालियर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर(Gwalior)। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात यह हो चुके हैं अंचल में गांव के गांव खाली हो चुके हैं.सड़क यातायात से लेकर रेल यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है.अंदाजा इस बात का लगाया जा सकता है कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाढ़ का पानी कितना भयावह है कि उसने रेल की पटरीओ को भी उखाड़ दिया है.यह वीडियो ग्वालियर- शिवपुरी इंदौर रेलवे लाइन का है जहां मोहना के पास रेल की पटरिया बाढ़ के पानी से पूरी तरह उखड़ चुकी है ग्वालियर इंदौर रेलवे ट्रैक 48 घंटे से बंद है.ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश के पानी से आई बाढ़ के कहर ने यहां का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.दर्जनों भर पुल और पुलिया बाढ़ के पानी से ढह गए हैं. इसके साथ ही ग्वालियर इंदौर रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई है कई जगह बाढ़ के पानी से पटरिया उखड़ चुकी है. इसी के साथ सड़क पर बने भी पूरी तरह से बंद है ग्वालियर शिवपुरी नेशनल हाईवे की रोड पपड़ी की तरह उखड़ गई है. लेकिन अभी भी बाढ़ का पानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एनडीआरएफ,सेना और जिला प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है.