नर्सिंग एसोसिएशन ने थाली-ढोलक बजा सरकार को नींद से जगाया, फिर दी ये चेतावनी - Nursing staff protest Bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। जूनियर डॉक्टर्स के बाद अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदेश के नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को आंशिक रूप से काम बंद कर थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदेश भर के अस्पतालों में सुबह नर्सेज थाली बजाती दिखीं तो कहीं ढोलक बजाकर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की. नर्सिंग एसोसिएशन का कहना है कि सरकार गहरी नींद में सो रही है और उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही. जिसकी वजह से अभी तो आंशिक काम बंद किया गया है, लेकिन मांगे जल्द नहीं मानने पर 25 जून से प्रदेश का नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चला जाएगा.