डिंडौरी एक हफ्ते से लगातार बारिश, बिलगढ़ा बांध का बढ़ा जलस्तर, खोले गए तीन गेट - सिंचाई परियोजना
🎬 Watch Now: Feature Video
डिंडौरी। जिले में एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है, बारिश के चलते बिलगढ़ा बांध का पानी बढ़ गया है, जिसके चलते डैम के 3 गेट खोल दिए गए हैं, सिंचाई परियोजना के उपयंत्री एस के चौधरी ने बताया कि बांध के 09 गेट में से गेट नंबर 04,06 को 15-15 सेमी और 05 को 30 सेमी खोला गया है, जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार तेज बारिश के कारण बांध के गेट खोलने का फैसला लिया गया, बांध में पानी का इनफ्लो बढ़ गया था, जिससे 25 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.