मुर्गे पर लगाया बुलेट का दांव, फिर क्या हुआ देखें वीडियो - rooster fight in andhra pradesh friends bet a bike
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले से एक खबर आई है जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे. खबर है कि एक मुर्गे के लिए दो दोस्तों ने 2.40 लाख की बुलेट बाइक दांव पर लगा दी. दोस्तों ने पहले तो बाइक खरीदी फिर शर्त लागाई की जिसका मुर्गा जीतेगा, बाइक उसकी हो जाएगी. दरअसल, आंध्रप्रदेश में मकर संक्राति के अवसर पर एक खेल खेला जाता है जहां मुर्गों की लड़ाई करवाई (cock fight on makar sankranti) जाती है. इस दौरान कोवरु रमैया और उसके दोस्त के बीच बाइक को लेकर शर्त लग गई. मुर्गों की लड़ाई में कोवरु रमैया का मुर्गा जीत गया, जिसके बाद 2.40 लाख की बाइक कोवरु की हो गई. उसने खुशी जाहिर करते हुए उसने रिंग में बाइक भी चलाई.