कंधे पर उठाकर गर्भवती को पार कराई नदी, देखें वीडियो - कंधे पर उठाकर गर्भवती को पार कराई नदी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 28, 2021, 7:50 PM IST

आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) के विजयनगर जिले (Vijayanagar district) के दूरदराज के इलाकों में आदिवासी गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. सड़क सुविधा नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है. हाल ही में कोमारदा अंचल के सोलापदम पंचायत (Solapadam panchayat) के आदिवासी इलाके में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) बीमार हो गई. उसके पति ने हेल्पलाइन नंबर 108 पर कॉल किया. इस पर बताया गया कि वहां तक कोई उचित सड़क पहुंच या एम्बुलेंस नहीं है. रिश्तेदारों की मदद से गर्भवती महिला को किसी तरह नागावली नदी (Nagavali river) पार कराई गई. उसके बाद उसे एंबुलेंस से पार्वतीपुरम एरिया अस्पताल ले जाया गया. परिजन सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे समय में किसी गर्भवती महिला को कुछ भी हो जाए तो जिम्मेदार कौन है. उन्होंने सरकार से गांव के लिए पुल और सड़क की सुविधा की मांग की है. वे चाहते हैं कि पुल समय पर पूरा हो जाए और आदिवासियों की जान बचाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.