VIDEO : सांड घसीटता रहा युवक को और फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं पाएंगे - रस्सी में फंसकर घसिटाता चला गया युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14199928-222-14199928-1642317327352.jpg)
तमिलनाडु के वेल्लोर में जल्लीकट्टू खेल के दौरान एक सांड ने एक युवक को काफी दूर तक घसीट दिया. हैरानी की बात तो यह है कि इस हादसे में युवक को चोट नहीं आई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सांड युवक को घसीट रहा है. जैसे ही सांड रुकता है अन्य लोग युवक को बचाने के लिए उसके पास जाते हैं, जिसके बाद युवक खुद उठकर किनारे चले जाता है. इस दौरान युवक को कहीं कोई चोट नहीं आई. बता दें कि वार्षिक जल्लीकट्टू उत्सव (Jallikkattu festival) हर साल जनवरी में आयोजित किया जाता है.