Hate Slogan Raise: जबलपुर में ईद मिलाद-उन-नबी के दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी में लगे 'सर तन से जुदा के नारे', हिंदूवादी संगठनों ने घेरा थाना - Viral Video

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 12:28 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर को संस्कारों की नगरी कहा जाता है लेकिन इसी संस्कारों की नगरी जबलपुर से सर तन से जुदा के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद हिंदूवादी संगठनो ने पुलिस में शिकायत की है और पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की सख्त मांग की है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक जुलूस निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें सर तन से जुदा के नारे लगाए जा रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है और मामले को लेकर कैंट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया है कि बीते तीन दिन पहले ईद मिलाद-उन-नबी के दिन निकाले गए, जुलूस-ए-मोहम्मदी का यह वीडियो है. इसमें सर से तन जुदा करने के नारे स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं. जो कहीं ना कहीं आपत्तिजनक और भड़काऊं हैं. इसके साथ हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि इस तरह के नारे लगाना आपत्तिजनक ही नहीं बल्कि दहशत फैलाना भी है. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है और दहशत है. हिंदूवादी संगठनों की मांग है कि इस जुलूस में निकलने वाले लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

Last Updated : Oct 2, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.