आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं की हड़ताल 28वें दिन भी जारी, लोकगीत के जरिए मामा शिवराज को जगाने की कोशिश - छिंदवाड़ा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। बीते 28 दिनों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं जेल बगीचे में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं. उन्होंने बुधवार को रात भर हड़ताल जारी रखी और लोक गीत के माध्यम से मामा शिवराज को जगाने की कोशिश की. हड़ताल का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची. छिंदवाड़ा प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुनसान मैदान में महिलाएं बैठी थी ना तो मौके पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था और ना ही पीने के लिए पानी और शौचालय की व्यवस्था थी. उनका कहना था कि, कोई काम होता है तो सबसे पहले सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं ही याद आती हैं. लेकिन अब वे अपना हक मांग रही हैं तो उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. आइये जानते हैं क्या कुछ कहा महिलाओं ने.(Anganwadi workers strike in Chhindwara) (Anganwadi workers sang folk songs) (Demands of Anganwadi worker in Chhindwara)