झाडू़ और डस्टबिन की सप्लाई के लिए सफाई दरोगा मांग रहा था घूस, रंगे हाथ गिरफ्तार - सफाई दरोगा को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। एक रिश्वतखोर सफाई दरोगा को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 32 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. नगर परिषद सोयतकलां में घूस लेते हुए पकड़ा गया ये सफाई दरोगा सफाई सामाग्री झाडू, डस्टबिन और फिनाइल की सप्लाई करने वाले सप्लायर से रिश्वत मांग रहा था. 25 फरवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को इस संबंध में शिकायत मिली थी. सफाई दरोगा कमल किशोर शर्मा को ट्रैप करते हुए लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. (Agar Malwa Safai Daroga take bribe) (Safai Daroga take bribe Lokayukta team arrested)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST