धार में दिल दहलाने वाला हादसा: तेज रफ्तार ट्रॉले ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, हादसे में किसान की मौत - धार में सड़क हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। तिरला थाना अंतर्गत ग्राम बोधवाड़ा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रॉले ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें ट्रैक्टर चला रहा किसान ट्रॉले में फंस गया. इसके बाद 15 फीट तक किसान ट्रॉले के साथ घसीटाता रहा. बाद में डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रैक्टर ट्राले से अलग हुआ. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे का वीडियो सड़क किनारे बनी एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हुआ है. (Accident in Dhar) (Dhar trolley rammed tractor)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST