ETV Bharat / state

एक ग्राहक को लेकर 4 सेक्स वर्कर्स में लड़ाई, धंधे के लिए सड़क पर कटा हंगामा - GWALIOR SEX WORKER FIGHT

ग्वालियर में होटल के सामने एक ग्राहक को लेकर 4 सेक्स वर्कर्स आपस में लड़ गईं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया.

GWALIOR POLICE ARREST 4 SEX WORKER
पुलिस ने 4 सेक्स वर्कर्स को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ग्वालियर: शहर में इन दिनों अवैध रूप से वेश्यावृत्ति के धंधे का संचालन बढ़ रहा है. कई इलाके में सेक्स वर्कर महिलाएं कानून से छिप कर धंधा कर रही हैं. सोमवार को कुछ सेक्स वर्कर्स में धंधे को लेकर तनातनी हो गई. जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई. दरअसल, ग्वालियर के पड़ाव पुलिस थाना से महज 300 मीटर दूर स्थित एक होटल के बाहर अचानक हंगामा मच गया. यहां 4 महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही थीं, यह देखकर लोग इकट्टा हो गए. पता चला की ये चारों सेक्स वर्कर हैं और एक ग्राहक के लिए आपस में भिड़ गई हैं.

पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी जब पड़ाव थाना पुलिस को लगी, तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और चारों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गए. जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया, "ये चारों महिलाएं होटल के सामने आपस में लड़ाई झगड़ा कर रही थीं. इनकी सूरत भी ठीक नहीं थी. इस पर चारों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और उनके खिलाफ आपसी लड़ाई झगड़ा और शांतिभंग करने को लेकर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है."

एक ग्राहक को लेकर आपस में लड़ी 4 सेक्स वर्कर्स (ETV Bharat)

क्षेत्र का माहौल खराब करती है ये महिलाएं

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुई महिलाएं शहर के रेलवे स्टेशन के पास ही वेश्यावृत्ति का धंधा करती हैं. आए दिन आसपास के लोगों से भी उनका झगड़ा होता रहता है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र का माहौल भी खराब होता है. पूर्व में भी इनकी शिकायतें पुलिस को मिली हैं. जिस पर सोमवार को कार्रवाई की गई है.

ग्वालियर: शहर में इन दिनों अवैध रूप से वेश्यावृत्ति के धंधे का संचालन बढ़ रहा है. कई इलाके में सेक्स वर्कर महिलाएं कानून से छिप कर धंधा कर रही हैं. सोमवार को कुछ सेक्स वर्कर्स में धंधे को लेकर तनातनी हो गई. जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई. दरअसल, ग्वालियर के पड़ाव पुलिस थाना से महज 300 मीटर दूर स्थित एक होटल के बाहर अचानक हंगामा मच गया. यहां 4 महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही थीं, यह देखकर लोग इकट्टा हो गए. पता चला की ये चारों सेक्स वर्कर हैं और एक ग्राहक के लिए आपस में भिड़ गई हैं.

पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी जब पड़ाव थाना पुलिस को लगी, तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और चारों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गए. जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया, "ये चारों महिलाएं होटल के सामने आपस में लड़ाई झगड़ा कर रही थीं. इनकी सूरत भी ठीक नहीं थी. इस पर चारों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और उनके खिलाफ आपसी लड़ाई झगड़ा और शांतिभंग करने को लेकर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है."

एक ग्राहक को लेकर आपस में लड़ी 4 सेक्स वर्कर्स (ETV Bharat)

क्षेत्र का माहौल खराब करती है ये महिलाएं

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुई महिलाएं शहर के रेलवे स्टेशन के पास ही वेश्यावृत्ति का धंधा करती हैं. आए दिन आसपास के लोगों से भी उनका झगड़ा होता रहता है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र का माहौल भी खराब होता है. पूर्व में भी इनकी शिकायतें पुलिस को मिली हैं. जिस पर सोमवार को कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.