भोपाल: यदि आप परिवार सहित भोपाल से बाहर क्रिसमस या न्यू ईयर मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए ये राहत भरी खबर है. दरअसल, सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड के स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो गई है. जिसके अनुसार आईसीएसई से संबद्ध केंद्रीय व अन्य विद्यालयों में 10 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा. जबकि सीबीएसई के स्कूलों में 9 दिनों का विंटर वेकेशन होगा. वहीं एमपी बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में 5 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा. हालांकि अगले दिन रविवार पड़ने से बच्चों को 6 दिन की लगातार छुट्टी मिलेगी.
सीबीएसई और आईसीएसई में मंगलवार से अवकाश
सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों में मंगलवार से शीतकालीन अवकाश रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि "आईसीएसई से संबद्ध विद्यालयों में 24 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा. 3 जनवरी से स्कूल नियमित खुलेंगे. वहीं, सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में 24 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा. यानि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 2 जनवरी 2025 को स्कूल में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसी प्रकार एमपी बोर्ड के स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा, लेकिन 5 जनवरी को रविवार है. ऐसे में एमपी बोर्ड के स्कूल 6 जनवरी 2025 से खुलेंगे.
- सिवनी में किराए के मकान में चल रहा था स्कूल, मालिक ने रेंट मांगा तो आसमान के नीचे लगने लगी क्लास
- एमपी के स्कूल प्रोग्रामों में बच्चों की शिरकत नहीं होगी आसान, पैरेंट्स की परमिशन जरूरी
सीबीएसई के स्कूलों में बच्चों को दिए गए प्रोजेक्ट
सेंट पॉल स्कूल की पीआरओ मीना जैन ने बताया कि "15 फरवरी 2025 से सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. ऐसे में बच्चों के पास तैयारी के लिए सीमित समय है. भले ही बच्चे विंटर वेकेशन पर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें अलग-अलग थीम पर प्रोजेक्ट दिए गए हैं." केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के जनसंपर्क अधिकारी डा. कपिल भार्गव ने बताया कि "केंद्रीय विद्यालयों में कल से 2 जनवरी तक अवकाश रहेगा. ऐसे में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के साथ अपने सिलेबस की तैयारी करने को कहा गया है."