सागर: शहर में 23 दिसंबर को 2 बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें एक सागर जिले की क्षत्रिय महासभा का युवा सम्मेलन कार्यक्रम था, जिसमें विधानसभा स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने शिरकत की. वहीं, दूसरा कार्यक्रम सागर नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण और नगर निगम के नवीन कार्यालय का लोकार्पण हुआ. जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए. कहा जा रहा है कि नगर निगम के कार्यक्रम के साथ क्षत्रिय महासभा सम्मेलन के जरिए पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया.
बमोरा गांव में क्षत्रिय युवा महासभा का सम्मेलन
जैसा कि सब जानते हैं कि पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के बेटे अविराज सिंह ने एक तरह से राजनीति में पदार्पण कर लिया है. अविराज के पिता भूपेन्द्र सिंह उन्हें खुद राजनीति का ककहरा सिखा रहे हैं. इसके पहले भूपेन्द्र सिंह ने अपने बेटे के जन्मदिन पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए थे. जबकि ये दोनों दिग्गज एक समय एक दूसरे के धुर विरोधी थे. लेकिन मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों ने दोनों को एक कर दिया है.
अब भूपेन्द्र सिंह ने क्षत्रिय युवा महासभा सम्मेलन आयोजित कर एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया. भजन संध्या के आयोजन की तरह भूपेन्द्र सिंह यहां भी कोई संबोधन नहीं दिया. उनके बेटे अविराज सिंह ने मुख्य अतिथि एमपी विधानसभा के स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर के पहले महासभा को संबोधित किया. अविराज सिंह का भाषण सुनकर स्पीकर तोमर ने उनकी प्रसंशा करते हुए कहा कि "अब मुझे भरोसा है कि क्षत्रिय समाज का युवा सही दिशा में आगे बढ़ रहा है"
- सागर का गौरव दिवस रहेगा खास, मोहन यादव संग पुष्कर सिंह धामी करेंगे गंगा आरती
- साधु-सतों के बीच मोहन यादव ने भरी हुंकार, ताजमहल को लेकर कही बड़ी बात
'हिंदुस्तान की आधी आबादी युवाओं की है'
क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि "यह युवाओं का कार्यक्रम है. हम सब जानते हैं किसी भी देश में उसका मानव संसाधन ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. अगर मानव संसाधन युवा है, तो ये उस देश की बहुत बड़ी ताकत है. हम सब की पीढ़ी के लोग सौभाग्यशाली है कि आज दुनिया के सारे देश बूढ़े हो रहे हैं लेकिन हिंदुस्तान की आधी से अधिक आबादी युवाओं की है. ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है." उन्होंने कहा कि "युवाओं को मराहाराणा प्रताप, बुंदेल केशरी महाराजा छत्रसाल और सर डाॅ. हरीसिंह गौर से प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए.