टीचर ने छात्राओं को बेहरमी से पीटा, वीडियो वायरल - सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। मांडू क्षेत्र में छात्राओं की पिटाई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक गेस्ट टीचर छात्राओं की निर्ममता से पिटाई करते दिखाई दे रही है. मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांडू का है, जहां अतिथि शिक्षका भावना वर्मा ने दसवीं की छात्राओं को हथेलियों पर एक लकड़ी की बेंत से बेरहमी से पीटा है. इसका वीडियो स्कूल में ही बैठे किसी छात्र ने चुपके से अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगो में रोष देखा गया. वहीं स्कूल के प्राचार्य पवन मालवीय ने बताया कि शिक्षका को हटा दिया है इस घटना को लेकर भावना वर्मा ने लिखित में माफी भी मांगी थी. पूरे मामले पर आगे की कार्रवाई को लेकर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. वहीं कई संगठन भी अब दोषी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST