रजिस्ट्रार ऑफिस के स्टेनो ने मांगी रिश्वतः घूस के 12 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - रीवा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री ऑफिस के स्टेनो डीएस तोमर को 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अब लोकायुक्त पुलिस के द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता दीपक पाण्डेय ने जमीन की रजिस्ट्री को लेकर 1 लाख 20 हज़ार का स्लॉट बुक कराया था, मगर बाद में डील कैंसल हो गई. जिसके चलते उन्होंने स्लॉट बुकिंग की राशि को वापस करने को लेकर स्टेनो से बात की. जिस पर स्टेनो डीएस तोमर ने काम के एवज में 12 हजार रिश्वत की मांग की गई थी. मामले को लेकर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की गई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST