Omkareshwar में अफसरों पर भड़कीं उमा भारती, मंदिर की जाली हटाकर बोलीं- करवा दो FIR - उमा भारती खंडवा दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज खंडवा के ओंकारेश्वर में दर्शन करने पहुंची, जहां ममलेश्वर मंदिर में जाली में कैद नंदी की प्रतिमा देखकर वे नाराज हो गई. फिर क्या था उमा का गुस्सा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों पर फूट पड़ा. उमा ने अफसरों से कहा कि, कई हजार साल पहले विद्वानों ने वास्तु के अनुसार मंदिर का निर्माण किया है, इस तरह से धरोहर खिलवाड़ मत करो. इसके बाद उमा ने जाली के कैद नंदी को मुक्त कराया. जाली हटाते हुए उमा ने कहा कि, "मैनें जाली हटा दी है, चाहे तो अब एफआईआर (FIR) करवा दो..."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST