Satna Gopashtami 2022: गौशाला में मानस की बैठकी का आयोजन, गौ माता की पूजा कर मनाया गया गोपाष्टमी का त्यौहार - Gopashtami 2022 Celebrated cowshed Satna
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाने वाला को गोपाष्टमी त्यौहार सतना जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. (Satna Gopashtami 2022) शहर के बगहा स्थित केशव माधव गौशाला में विश्व हिंदू परिषद द्वारा गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में मानस की बैठकी का आयोजन आज गौ माता की पूजा अर्चना के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, एसपी और महापौर शामिल हुए. गौशाला में महापौर योगेश ताम्रकार का तुलादान भी किया गया. ऐसी मान्यता है गोपाष्टमी का पर्व गौ माता के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं आज के दिन भगवान श्री कृष्ण ने गौ माताओं को चराया था. गौ माता के प्रति भगवान श्री कृष्ण का बेहद लगाव था, इसलिए दीपावली के बाद अष्टमी के दिन गोपाष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST