पंडित प्रदीप मिश्रा को दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत, वेद पीठ की प्रतिष्ठा धूमिल न करें - पंडित प्रदीप मिश्रा को दिग्विजय सिंह की सलाह
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. एक बार फिर उनके बयान से बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि हर घर से एक बेटा संघ या बजरंग दल में होना चाहिए, ये सनातन धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिए जरूरी है(Pandit Pradeep Mishra controversy). पंडित मिश्रा के इस बयान पर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा "वेद पीठ पर बैठकर राजनीतिक बातें करना वेद पीठ की प्रतिष्ठा के विपरीत है." दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह क्या प्रवचन कर रहे हैं, वह तो कहते हैं कि पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है पीपल के पत्ते पर शहद लगाकर पिंडी पर रख दो तो पास हो जाओगे. मुझे जानकारी मिली है कि उनका ही बेटा फेल हो गया था. आज देश में कुछ ऐसे हालात बन गए हैं कि भागवत कथा के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुल गए हैं(Digvijay on Pandit Pradeep Mishra controversy). किसने क्या कहा क्या नहीं कहा यह अलग बात है. मेरे लिए सभी सम्मानीय हैं, लेकिन वेद पीठ पर बैठकर राजनीतिक बातें करना वेद पीठ की प्रतिष्ठा के विपरीत है ऐसा नहीं करना चाहिए."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST