बिजली के बढ़ते दामों पर शिवराज सरकार पर बरसे पूर्व कृषि, सचिन यादव का आरोप कुम्भकर्णी नींद सो रही प्रदेश सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. सचिन यादव ने एक बार फिर बिजली के बढ़ते दामों को लेकर शिवराज सरकार पर कुम्भकर्ण की जैसी नींद में सोने का आरोप लगाया है(state government is sleeping like kumbhakarna). उन्होंने कहा कि जब भी बीजेपी की सरकार बनी है, 2003 से लेकर 2018 तक भी वे बस आम जनता को बिजली के बिल के नाम पर लुटने का प्रयास कर रही है. इस बार भी शिवराज सरकार वही कर रही है. उपभोक्ताओं को मनमाने बिजली के बिल दिए जा रहे हैं. कनेक्शन नहीं रहने पर भी आम जनता के घर बिल जा रहा है. देश में सबसे सस्ती बिजली बिल देने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया था. 1 रुपए में 1 यूनिट और 100 रुपए में 100 यूनिट देने का काम कांग्रेस की सरकार में हुआ था(Sachin Yadav said Shivraj government ostrich). सचिन यादव ने शिवराज सरकार को शुतुरमुर्ग बताते हुए कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर सरकार जरा भी संजीदा नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi