Guna News: पूछताछ के दौरान युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस पर भड़के परिजनों ने किया हंगामा [Video] - गुना पुलिस पर मारपीट का आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। पुलिस से मारपीट के आरोप में 06 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. FIR दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार थे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. मुखबिर की सूचना पर आरोपी इशरू खान को कुसमौदा पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जिस वक्त आरोपी से पूछताछ कर रही थी उसी वक्त आरोपी युवक की तबियत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया. परिजनों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते निलंबन की मांग की है. कैंट पुलिस पर आरोप है कि, युवक के साथ मारपीट की गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह चौहान ने बताया कि, मामले में पुलिस के 4 कांस्टेबल लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST