रेप के आरोपी को 6 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध दुकान पर चलाया बुलडोजर [VIDEO] - देवास रेप आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के नेमावर थानांतर्गत एक बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने महज 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया, साथ ही मोबाइल की दुकान पर बुलडोजर चलवाकर तुड़वा दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि, नेमावर थाने पर फरियादी महिला ने आकर रिपोर्ट लिखवाई, नेमावर के मोनू अली ने उसके साथ बलात्कार किया और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. इसी शिकायत पर थाना नेमावर में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी को 6 घंटे में गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है (Dewas police run bulldozer on rapist illegal shop). आरोपी की बस स्टैंड पर स्थित अवैध दुकान को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST