Anuppur Body Drowning 3 दिन से लापता नाबालिग की मौत, नदी में तैरता दिखा शव - अनूपपुर में तैरता मिला शव
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाई नदी के चंगेरी रेत खदान के पास 11 साल के नाबालिग बालक का शव पानी में तैरता मिला है. सूचना मिलते ही कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान दुर्गेश नट के तौर पर की गई है(Anuppur minor missing dead body floating). पुलिस के मुताबिक बालक 19 नवंबर से घर से लापता था, जो किसी गाड़ी में बैठ कर कोतमा बाजार सामान खरीदने गया था. इसके बाद उसका पता नहीं चल रहा था. इसकी गुमशुदगी की शिकायत कोतमा थाने में की गई थी. शिकायत दर्ज के 3 दिन बाद नाबालिग का शव केवाई नदी में तैरता मिला है. इस पर मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST