डिप्टी कलेक्टर के प्यार में पागल युवती ने ऑफिस के बाहर किया हंगामा, शादी करने की जिद पर अड़ी - बालाघाट की युवती का डिप्टी कलेक्टर से अफेयर
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। कलेक्टर ऑफिस में एक युवती ने अपने प्यार के लिए जमकर बवाल किया. युवती यहां पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर से शादी करने की जिद करके बैठ गई. उसने खुद के डिप्टी कलेक्टर की प्रेमिका होने का दावा किया है. युवती ने हंगामा करते हुए मीडिया को बताया कि वह और बालाघाट के डिप्टी कलेक्टर 2019 से एक साथ थे, लेकिन जब युवती ने उनसे शादी करने की बात कही तो डिप्टी कलेक्टर ने इंकार कर दिया. युवती ने मीडिया के सामने अधिकारी पर यह आरोप भी लगाया कि डिप्टी कलेक्टर ने उसे पीछा न करने की धमकी दी है. उन्होंने युवती से यह भी कहा कि अगर वह नहीं मानेगी तो वे उसे बदनाम कर देंगे. अब डिप्टी कलेक्टर उसे छोड़कर किसी और से शादी करने जा रहे हैं. इस बात पर आपत्ति जताते हुए युवती ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. युवती ने आगे बताया कि वह डिप्टी कलेक्टर से शादी करेगी तभी उसे न्याय मिलेगा. (Balaghat girl love with Deputy Collector) (Balaghat girl protest outside collector office)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST
TAGGED:
Balaghat latest news