विदिशा। एक 70 वर्षीय महिला की कॉलेज की सीढ़ियों पर ही मौत हो गई. महिला का ऑक्सीजन लेवल 37 था. बेटा इलाज कराने अपनी मां को अस्पताल लेकर पहुंचा ही था लेकिन भर्ती से पहले ही उसकी मां की मौत हो गई. बेटा उनको ऑटो से लेकर इलाज कराने पहुंचा था, सीढ़ियों पर पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. यह देखकर फीवर क्लीनिक में मौजूद डॉक्टर दीपक खरेलिया उसके पास पहुंचे.
CM शिवराज ने एक हजार वाले बिस्तर के प्रस्तावित कोरोना अस्पताल का किया निरीक्षण
इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन लेवल सिर्फ 37 था. इसी बीच पीपीई किट पहनकर आई नर्स ने उनकी कोरोना की जांच की. जांच में एंटी रेपिड टेस्ट नेगेटिव आया. इस बीच उन्हें वार्ड में ले जाने के लिए बोला गया लेकिन इस बीच उनकी मौत हो गई. हालांकि कालेज प्रबंधन का कहना है उनकी मौत सीढ़ियों पर नहीं बल्कि वार्ड में ले जाते समय हुई है.