ETV Bharat / state

बारदाने की कमी से खरीदी केंद्रों पर रुकी तुलाई, गर्मी में किसान हो रहे परेशान - विदिशा न्यूज

विदिशा में गेहूं खरीदी केन्द्र पर बारदाना खत्म होने की वजह से तुलाई नहीं हो पा रही है. भीषण गर्मी में किसान खरीदी केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जहां उनके लिये किसी भी तरह की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है.

Wheat is not weighed at centers due to no tare in Vidisha
बारदाना नही होने पर केंद्रों पर नही हो रही तुलाई
author img

By

Published : May 14, 2020, 5:06 PM IST

विदिशा। किसानों की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले प्राकृतिक मार, फिर तुलाई, अब बारदाने की कमी किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है. समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर किसान भीषण गर्मी में लाइन लगाकर खड़े हैं, लेकिन बारदाने की कमी की वजह से तौल नहीं हो पा रही है.

Wheat is not weighed at centers due to no tare in Vidisha
बारदाना नही होने पर केंद्रों पर नही हो रही तुलाई
बारदाना न आने से एक नहीं बल्कि कई केंद्रों पर तुलाई का काम रुक गया है. कुरवाई तहसील में 6 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन बारदाना खत्म होने से तुलाई का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. किसानों ने खरीदी केंद्रों पर व्यवस्था न होने के आरोप लगाते हुए कहा है कि, केंद्रों पर उनके लिए कोई सुविधा नहीं है, कई केंद्रों पर तो पीने के पानी तक का इंतजाम नहीं है.

कोराना संक्रमण से बचने के लिए कई निर्देश शासन की तरफ से दिए गए हैं. लेकिन इन खरीदी केंद्रों पर उनका भी पालन नहीं किया जा रहा है. किसानों ने कहा कि, बारिश का सीजन करीब है, जिस गति से शासन काम कर रहा है, उससे बिल्कुल नहीं लगता कि,गेहूं की तुलाई समय रहते हो पाएगी. अभी तक बहुत सारे किसानों के पास एसएमएस ही नहीं पहुंचे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने बारदाने की कमी पूरी करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.

विदिशा। किसानों की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले प्राकृतिक मार, फिर तुलाई, अब बारदाने की कमी किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है. समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर किसान भीषण गर्मी में लाइन लगाकर खड़े हैं, लेकिन बारदाने की कमी की वजह से तौल नहीं हो पा रही है.

Wheat is not weighed at centers due to no tare in Vidisha
बारदाना नही होने पर केंद्रों पर नही हो रही तुलाई
बारदाना न आने से एक नहीं बल्कि कई केंद्रों पर तुलाई का काम रुक गया है. कुरवाई तहसील में 6 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन बारदाना खत्म होने से तुलाई का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. किसानों ने खरीदी केंद्रों पर व्यवस्था न होने के आरोप लगाते हुए कहा है कि, केंद्रों पर उनके लिए कोई सुविधा नहीं है, कई केंद्रों पर तो पीने के पानी तक का इंतजाम नहीं है.

कोराना संक्रमण से बचने के लिए कई निर्देश शासन की तरफ से दिए गए हैं. लेकिन इन खरीदी केंद्रों पर उनका भी पालन नहीं किया जा रहा है. किसानों ने कहा कि, बारिश का सीजन करीब है, जिस गति से शासन काम कर रहा है, उससे बिल्कुल नहीं लगता कि,गेहूं की तुलाई समय रहते हो पाएगी. अभी तक बहुत सारे किसानों के पास एसएमएस ही नहीं पहुंचे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने बारदाने की कमी पूरी करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.