विदिशा। पुरानी हवेली कालापाठा की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में धरना दे दिया. महिलाओं का आरोप है कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी आज तक उनके ग्रामों की समस्या हल नहीं हो सकी है. सरकार ने पट्टे देने के वादे किए थे लेकिन आज तक पट्टे नहीं मिल पाए हैं. इतना ही नहीं नलों में गंदा पानी आ रहा है और वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
महिलाओं का कहना है तहसील में पट्टे तैयार रखे हैं. इसके बावजूद हमें पट्टे नहीं दिए जा रहे. गुरारी हवेली गांव चीरोलिया ग्राम पंचायत में आता है. यहां 25 से 30 साल से कई लोग रह रहे हैं. कई बार पंचायत सचिव सरपंच से मांग कर चुके हैं. लेकिन सरपंच सचिव द्वारा भी उन्हें अनसुना कर दिया जाता है. जिसके कारण आवास योजना का भी गांव वालों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई दिनों से पट्टे तहसील कार्यालय में बने रखे हैं. इसके बाद भी उनका वितरण नहीं किया जा रहा है.
महिलाओं का कहना है कि नलों में गंदा पानी के साथ गांव में आज तक बिजली का इंतजाम भी नहीं है. जहां बिजली है मनमाने तरीके से बिल दिए जा रहे हैं. जिससे कई ग्राम वासियों का बिजली के बिल का भरना पड़ रहा है. बिजली व्यवस्था नहीं होने से गांव में खेती पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. कई बार बिजली की मांग अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन बिजली व्यवस्था नहीं हो पाई है.
कलेक्ट्रेट कार्यालय में कई महिलाएं हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर और ज्ञापन लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया. महिलाओं का गुस्सा उस वक्त और बढ़ गया जब महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन देना चाहा तो मौके पर कलेक्टर नहीं पहुंचे. महिलाओं ने अपना डेरा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जमा लिया. अधिकारियों की काफी समझाइश के बाद महिलाएं अपने गांव वापस लौटीं.