ETV Bharat / state

Vidisha Congress Protest: वीआईपी सड़क के हाल बेहाल! कांग्रेसियों ने जर्जर सड़क पर धान की रोपाई कर जताया विरोध

मध्य प्रदेश के विदिशा में सड़कों के हाल बेहाल हैं. इसी को लेकर यहां के लोगों ने अनूठा प्रदर्शन किया. (Vidisha Congress Protest) यहां के कांग्रेसियों ने लोगों के साथ गड्ढे में तब्दील सड़क पर धान की रोपाई की और सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की.

Vidisha Congress Protest
विदिशा सड़क पर धान की रोपाई
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 4:56 PM IST

विदिशा। सड़क के लिए नेताओं के दरवाजे पर कई वर्षों से लोग चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें लगातार आश्वासन भी मिल रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. (Vidisha Congress Protest) वर्षों से इंतजार कर रहे विदिशा के लोगों का अब सब्र टूटने लगा है. (Vidisha Planting Paddy on VIP Road) वह अब सड़क की समस्या के लिए विरोध प्रदर्शन करने सामने आने लगे हैं. यहां के कांग्रेसियों के साथ लोग एकजुट हुए और सांसद-विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के यहां अब चक्कर लगाने के बजाय स्वयं प्रदर्शन का निर्णय लिया.

विदिशा सड़क पर धान की रोपाई

रोपा लगाकर दर्ज किया विरोध: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में सड़क कम सड़क पर गड्ढे जादा हैं. यहां से सारे वीआईपी वीवीआइपी इसी रोड से होकर आवागमन रहता है. गड्ढों की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. ग्रामीणों ने कीचड़ वाली सड़क पर धान का रोपा लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया और मांग उठाई है कि उनकी इस समस्या पर प्रशासन ध्यान दे. प्रदर्शन में जानकारी मिलने पर तहसीलदार ने इस बात को स्वीकार किया कि नगर पालिका CMO इसे जल्द दुरुस्त कराएं.

रोड से गुजरते हैं हजारोंं वाहन: कांग्रेस के जिला महामंत्री विवेक ठाकुर का कहना है कि पूरे शहर में गड्ढे नहीं, गड्ढों में शहर हैं. हमने इस रोड के गड्ढों पर धान इसलिए लगाई है. क्योंकि यह रोड वीआईपी रोड है. प्रशासन के सारे बड़े अधिकारी यहीं रहते हैं. कलेक्टर,एसपी, जिला पंचायत सीईओ रहते हैं. प्रशासन के इतने सारे मुखिया जिस रोड से गुजरते हैं. उस रोड के हाल यह है तो आप सोचिए विदिशा के बाकी रोड का क्या हाल होगा.

विदिशा। सड़क के लिए नेताओं के दरवाजे पर कई वर्षों से लोग चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें लगातार आश्वासन भी मिल रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. (Vidisha Congress Protest) वर्षों से इंतजार कर रहे विदिशा के लोगों का अब सब्र टूटने लगा है. (Vidisha Planting Paddy on VIP Road) वह अब सड़क की समस्या के लिए विरोध प्रदर्शन करने सामने आने लगे हैं. यहां के कांग्रेसियों के साथ लोग एकजुट हुए और सांसद-विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के यहां अब चक्कर लगाने के बजाय स्वयं प्रदर्शन का निर्णय लिया.

विदिशा सड़क पर धान की रोपाई

रोपा लगाकर दर्ज किया विरोध: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में सड़क कम सड़क पर गड्ढे जादा हैं. यहां से सारे वीआईपी वीवीआइपी इसी रोड से होकर आवागमन रहता है. गड्ढों की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. ग्रामीणों ने कीचड़ वाली सड़क पर धान का रोपा लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया और मांग उठाई है कि उनकी इस समस्या पर प्रशासन ध्यान दे. प्रदर्शन में जानकारी मिलने पर तहसीलदार ने इस बात को स्वीकार किया कि नगर पालिका CMO इसे जल्द दुरुस्त कराएं.

रोड से गुजरते हैं हजारोंं वाहन: कांग्रेस के जिला महामंत्री विवेक ठाकुर का कहना है कि पूरे शहर में गड्ढे नहीं, गड्ढों में शहर हैं. हमने इस रोड के गड्ढों पर धान इसलिए लगाई है. क्योंकि यह रोड वीआईपी रोड है. प्रशासन के सारे बड़े अधिकारी यहीं रहते हैं. कलेक्टर,एसपी, जिला पंचायत सीईओ रहते हैं. प्रशासन के इतने सारे मुखिया जिस रोड से गुजरते हैं. उस रोड के हाल यह है तो आप सोचिए विदिशा के बाकी रोड का क्या हाल होगा.

Last Updated : Jul 25, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.