ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ रहा विदिशा प्रशासन, काफी हद तक मिली सफलता - Collector Pankaj Jain

देश लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. वहीं मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में कोरोना के मद्देनजर हॉटस्पॉट बन चुके सिरोंज में कोरोना वॉरियर्स ने बेहतरीन काम कर क्षेत्र को कोरोना से बचाने में सफलता हासिल की है.

Vidisha administration fighting with Corona
कोरोना से लड़ रहा विदिशा प्रशासन
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:24 PM IST

विदिशा। दुनिया के तमाम देश इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं, वहीं देश में भी हर वर्ग इस महामारी से लड़ रहा है, इस बीच इस वायरस से जंग के लिए देश में लॉकडाउन 3.O शुरू हो गया है. वहीं मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में कोरोना के मद्देनजर हॉटस्पॉट बन चुके सिरोंज में कोरोना वॉरियर्स ने बेहतरीन काम कर क्षेत्र को कोरोना से बचाने में सफलता हासिल की है.

कलेक्टर पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा इन दोनों युद्धाओं ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर ना सिर्फ कोरोना वायरस को रोकने में सफलता हासिल की है बल्कि जिले में पाए गये 13 कोरोना वायरस के मरीजों को बचाकर एक मिसाल पेश की है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी से जूझते हुए जिले को करीब 2 महीने का समय होने जा रहा है ऐसे में जिला प्रशासन के साथ क्षेत्र के तमाम आला अधिकारियों का काम काबिल-ए-तारीफ है.

जनता को ध्यान में रख लिए गए निर्णय
स्वस्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, और राजस्व विभाग ने मिलकर इस महामारी से लड़ने में सफलता हासिल की है. क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कलेक्टर पंकज जैन ने समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए इस महामारी के बीच में चल रहे लॉकडाउन में जिले के तमाम शहरों में हल्की छूट दी गई ताकि लोगों को किसी भी वस्तु के लिए परेशान न होना पड़े.

प्रशासन ने दिखाई सख्ती

लॉकडाउन के बीच जो दुकानें प्रशासन की अनुमति के बिना खोली गईं, उन पर प्रशासन ने कार्रवाई भी की. जिलेभर में कई दुकानें सील भी की गईं. साथ ही लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले दर्ज किए गये. जिले की श्मशाबाद, लटेरी, सिरोंज, ग्यारसपुर, कुरवाई, गुलाबगंज, गंजबासौदा में पुलिस प्रशासन ने इस महामारी की रोकथाम के लिए अहम भूमिका निभाई जिसका नतीजा आज क्षेत्र के लोगों के सामने है जिले की स्थिति बिल्कुल शांतिप्रिय और सामान्य है.

विदिशा। दुनिया के तमाम देश इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं, वहीं देश में भी हर वर्ग इस महामारी से लड़ रहा है, इस बीच इस वायरस से जंग के लिए देश में लॉकडाउन 3.O शुरू हो गया है. वहीं मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में कोरोना के मद्देनजर हॉटस्पॉट बन चुके सिरोंज में कोरोना वॉरियर्स ने बेहतरीन काम कर क्षेत्र को कोरोना से बचाने में सफलता हासिल की है.

कलेक्टर पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा इन दोनों युद्धाओं ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर ना सिर्फ कोरोना वायरस को रोकने में सफलता हासिल की है बल्कि जिले में पाए गये 13 कोरोना वायरस के मरीजों को बचाकर एक मिसाल पेश की है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी से जूझते हुए जिले को करीब 2 महीने का समय होने जा रहा है ऐसे में जिला प्रशासन के साथ क्षेत्र के तमाम आला अधिकारियों का काम काबिल-ए-तारीफ है.

जनता को ध्यान में रख लिए गए निर्णय
स्वस्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, और राजस्व विभाग ने मिलकर इस महामारी से लड़ने में सफलता हासिल की है. क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कलेक्टर पंकज जैन ने समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए इस महामारी के बीच में चल रहे लॉकडाउन में जिले के तमाम शहरों में हल्की छूट दी गई ताकि लोगों को किसी भी वस्तु के लिए परेशान न होना पड़े.

प्रशासन ने दिखाई सख्ती

लॉकडाउन के बीच जो दुकानें प्रशासन की अनुमति के बिना खोली गईं, उन पर प्रशासन ने कार्रवाई भी की. जिलेभर में कई दुकानें सील भी की गईं. साथ ही लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले दर्ज किए गये. जिले की श्मशाबाद, लटेरी, सिरोंज, ग्यारसपुर, कुरवाई, गुलाबगंज, गंजबासौदा में पुलिस प्रशासन ने इस महामारी की रोकथाम के लिए अहम भूमिका निभाई जिसका नतीजा आज क्षेत्र के लोगों के सामने है जिले की स्थिति बिल्कुल शांतिप्रिय और सामान्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.