ETV Bharat / state

शादी की पहली रात दुल्हन गहने, जेवर और पैसे लेकर फरार, पीड़ित दूल्हे ने दर्ज कराई रिपोर्ट - मामला

जिले के सिरोंज में एक दुल्हन शादी की पहली रात दूल्हे को छोड़कर घर में रखे सारे जेवर, गहने, और पैसे लेकर भाग गई. दूल्हे ने जब देखा तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित दूल्हे ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच जुटी हुई है.

शादी की पहली रात दुल्हन गहने जेवर और पैसे लेकर फरार
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 3:16 PM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज में एक दुल्हन शादी की पहली रात दूल्हे को छोड़कर घर में रखे सारे जेवर, गहने, और पैसे लेकर भाग गई. दूल्हे ने जब देखा तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित दूल्हे ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच जुटी हुई है.

the-first-night-of-the-wedding-the-bridal-jewelry-and-money-escaped
शादी की पहली रात दुल्हन गहने जेवर और पैसे लेकर फरार

दरअसल, विदिशा तहसील के सिरोंज में रीति-रिवाजों के साथ मूलचंद नेमा परिवार में सागर जिले निवासी भारती नेमा की शादी हुई. शादी सम्पन्न होने के बाद दुल्हन अपने ससुराल में आई. सारी रस्मों के बाद दुल्हन ने दूल्हे से सर में दर्द होने की बात कही, दूल्हा दवा देकर दूसरे कमरे में चला गया. एक घण्टे बाद जब वो वापस कमरे में आया तो उसके होश उड़ गए. कमरे का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी में से नगद रकम और जेवरात गायब थे.

शादी की पहली रात दुल्हन गहने, जेवर और पैसे लेकर फरार

नेमा परिवार ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई अब मामला मंडप से थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की. मूलचंद नेमा ने अपनी आप बीती सुनाते हुए अपने दर्द को बयां किया.

विदिशा। जिले के सिरोंज में एक दुल्हन शादी की पहली रात दूल्हे को छोड़कर घर में रखे सारे जेवर, गहने, और पैसे लेकर भाग गई. दूल्हे ने जब देखा तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित दूल्हे ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच जुटी हुई है.

the-first-night-of-the-wedding-the-bridal-jewelry-and-money-escaped
शादी की पहली रात दुल्हन गहने जेवर और पैसे लेकर फरार

दरअसल, विदिशा तहसील के सिरोंज में रीति-रिवाजों के साथ मूलचंद नेमा परिवार में सागर जिले निवासी भारती नेमा की शादी हुई. शादी सम्पन्न होने के बाद दुल्हन अपने ससुराल में आई. सारी रस्मों के बाद दुल्हन ने दूल्हे से सर में दर्द होने की बात कही, दूल्हा दवा देकर दूसरे कमरे में चला गया. एक घण्टे बाद जब वो वापस कमरे में आया तो उसके होश उड़ गए. कमरे का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी में से नगद रकम और जेवरात गायब थे.

शादी की पहली रात दुल्हन गहने, जेवर और पैसे लेकर फरार

नेमा परिवार ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई अब मामला मंडप से थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की. मूलचंद नेमा ने अपनी आप बीती सुनाते हुए अपने दर्द को बयां किया.

Intro:दिल मेरा तोड़ के हस्ती हो तुम बफा मेरी याद करोगे के गाने के बोल यहां किसी लड़की पर नही बल्कि पहली रात के उस दूल्हे पर सटीक बैठ रहे है जो अपने अरमानो भरे अपने घर मे अकेला रह गया जब सुबह उठकर देखा तो न दुल्हन थी न ही जेवरात दूल्हा कुछ समझ पाता कि खुशी भरे घर मे नई सुबह मातम लेकर आई रस्मो की जगह यहां चीख पुकार नजर आने लगी ।


Body:मामला है विदिशा तहसील के सिरोंज का जहां रीति रिवाजो अरमानो के साँथ मूलचंद नेमा परिवार में सागर जिले निबासी भारतीय नेमा के साँथ शादी हुई शादी सम्पन्न के बाद दुल्हन अपने सुसराल में आई सारी रस्मो के बाद दुल्हन ने दूल्हा से सर में दर्द होने की बात कही दूल्हा दबा लेकर लोटा तो दूल्हा के होशफकता रह गए कमरे का सामना बिखरा पड़ा था अलमारी में से नगद रकम ओर जेवरात गयाब थे दुल्हन को ढूंढने की कोशिश की न दुल्हन मिल सकी न उसका कोई सुराग ।



Conclusion:नेमा परिवार ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई अब मामला मंडप से थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की मूलचंद नेमा ने भी अपनी आपबीति सुनाते हुए कहा छोटे से रूप में शादी करी थी घर पर दुल्हन ने सर का दर्द का कहा मेने जब आकर देखा तो न दुल्हन थी न जेवरात थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.