विदिशा। जिले के सिरोंज में एक दुल्हन शादी की पहली रात दूल्हे को छोड़कर घर में रखे सारे जेवर, गहने, और पैसे लेकर भाग गई. दूल्हे ने जब देखा तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित दूल्हे ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच जुटी हुई है.
दरअसल, विदिशा तहसील के सिरोंज में रीति-रिवाजों के साथ मूलचंद नेमा परिवार में सागर जिले निवासी भारती नेमा की शादी हुई. शादी सम्पन्न होने के बाद दुल्हन अपने ससुराल में आई. सारी रस्मों के बाद दुल्हन ने दूल्हे से सर में दर्द होने की बात कही, दूल्हा दवा देकर दूसरे कमरे में चला गया. एक घण्टे बाद जब वो वापस कमरे में आया तो उसके होश उड़ गए. कमरे का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी में से नगद रकम और जेवरात गायब थे.
नेमा परिवार ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई अब मामला मंडप से थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की. मूलचंद नेमा ने अपनी आप बीती सुनाते हुए अपने दर्द को बयां किया.