विदिशा। सिरोंज में लॉकडाउन के चलते निजी स्कूल बंद हैं. इसका असर स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों पर पड़ने लगा है. विदिशा जिले के सिरोंज में ज्यादातर निजी स्कूलों ने अभी तक शिक्षकों को वेतन नहीं दिया है. कुछ स्कूल प्रबंधन कह रहे हैं कि वेतन दिया जाएगा, कब दिया जाएगा यह स्थिति स्पष्ट नहीं है.
निजी स्कूलों में कार्यरत अशासकीय शिक्षकों ने अपना नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर बताया कि अभी तक वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भले ही यह अपील की हो कि किसी भी कर्मचारी का वेतन ना रोका जाए, लेकिन पीएम की अपील का स्कूल संचालकों पर कोई भी असर नहीं है.
सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को भी अभी तक मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है. इनमें से कुछ को तो पिछले महीने का भी वेतन नहीं मिला है. हालांकि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने लॉकडाउन के कारण वेतन ना मिलने की बात कही है. अशासकीय शिक्षकों के वेतन के बारे में उनका कहना है कि अगर शिकायत प्राप्त होती है तो विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.